रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- खटीमा। राहगीरों को रविवार तड़के पांच बजे रेलवे स्टेशन के पास एक अधेड़ बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। एंबुलेंस के जरिए उनको उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। अधेड़ ने अर्द्ध बेहोशी की हालत में चिकित्सकों को अपना नाम 55 वर्षीय राम कुमार पुत्र माया राम बताया। इसके बाद उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि मृतक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...