मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेपुर ओपी क्षेत्र के कथौलिया निवासी राधेश्याम दुबे (55) को शराब पीने के लिए एक हजार रुपया नहीं देने पर शुक्रवार की रात जान से मारने का प्रयास किया गया। मामले को लेकर राधेश्याम दुबे ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने उनसे एक वर्ष पूर्व शराब पीने के लिए एक हजार रुपया मांगा था। तब डांट कर भगा दिया था। शुक्रवार की रात बारह बजे वे सोये हुए थे। तभी दोनों आरोपित दरवाजे पर आकर ग्रिल को लाठी से पीटने लगे। हल्ला किया तो खिड़की के पास से धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमे वह बच गए। पत्नी के शोर मचाने पर दोनों भाग गए। ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रह है। आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दु...