सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- सुरसंड, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धनाढ़ी गांव में रविवार को आपसी रंजिश के कारण हुई हिंसक वारदात में एक व्यक्ति को आरोपितों ने खंती से प्रहार कर मार डाला। उसकी पहचान धनाढ़ी गांव के वार्ड-2 निवासी रामरेखा मिश्र के पुत्र जितेंद्र मिश्रा (48) के रूप में की गई है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र मिश्रा पिछले एक वर्ष से अपने घर पर अकेले रह रहे थे। उनके परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते हैं। गांव के ही शंकर मिश्रा का पुत्र नीरज कुमार पढ़ाई के लिए मृतक के घर पर रहता था। नीरज 11वीं का छात्र है। नीरज ने बताया कि जितेंद्र मिश्रा उसे पढ़ाते थे और उसका मार्गदर्शक थे। बताया गया कि नीरज के पिता शंकर मिश्रा को अपने पुत्र का जितेंद्र के घर पर रहना पसंद नहीं था। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र ...