आरा, दिसम्बर 6 -- आरा। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति तिलक नगर के समीप शनिवार की दोपहर ऑटो ने सड़क पार कर रहे एक अधेड़ को ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। जख्मी अधेड़ नवादा थाना क्षेत्र के हरि जी के हाता निवासी 55 वर्षीय प्रमोद कुमार हैं। परिजनों ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह अपने घर से बाजार समिति किसी काम से जा रहे थे। उसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में ऑटो ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...