कौशाम्बी, सितम्बर 6 -- मंझनपुर, संवाददाता अधेड़ की हत्या का प्रयास किए जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को शनिवार सुबह महेवाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान कर दिया गया है। महेवाघाट थाना क्षेत्र के बढ़ी अढ़ौली निवासी मंजू देवी पत्नी केशन लाल ने बताया कि 31 अगस्त की रात उसके ससुर शिवमोहन अढ़ौली स्थित पंचायत घर में साथियों के साथ बैठे थे। तभी गांव का मिथुन पुत्र गनेशी आकर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने ससुर को लाठी से पीटकर अधमरा कर दिया था। मामले में आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने उसे धाता मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है। वहीं, पिटाई से घायल अधेड़ की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...