लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। इंदिरानगर इलाके में एक अधेड़ की संदिग्ध हालात में लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। प्रथम दृष्टया मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाना बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। इंदिरानगर के मयूर विहार ब्लॉक सी निवासी 48 वर्षीय सचदेव की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें परिजनों ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक सचदेव ने जहरीला पदार्थ खाया था। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...