मिर्जापुर, मार्च 15 -- मिर्जापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के धनीपट्टी गांव में शनिवार की रात रंजिश में विपक्षियों ने अधेड़ की पिटाई कर दी। अस्पताल में अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं परिजनों ने पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। गांव निवासी 55 वर्षीय राजेंद्र शनिवार की रात को गांव में ही चाय की गुमटी पर गए थे। चाय पीने के बाद वापस लौट रहे थे। तभी विपक्षियों ने अधेड़ पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। परिजन आनन फानन में मंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। दिया। मृतक राजेंद्र के भाई लखन्दर ने बताया कि विपक्षी आए दिन विवाद करते है। रात भाई पर हमला कर हत्या कर दिए। सीओ सदर अमर बहादुर में बताया कि एक व्यक्ति नशे में धुत होकर पड़ा था। जिसे अस्पताल लाया गया। डाक्टरों न...