रुडकी, अक्टूबर 3 -- नगर पंचायत सुल्तानपुर में गुरुवार की शाम अधेड़ व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया। शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को सुल्तानपुर निवासी हुकम सिंह कूगल (55) की अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन अस्पताल ले गए तो डाक्टरों ने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...