गढ़वा, दिसम्बर 17 -- गोदरमाना। भंडरिया थाना अंतर्गत जनेवा पंचायत के बंगालीडेरा गांव में लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे मिला। शव की पहचान जनेवा के बंगाली डेरा निवासी राजनाथ सिंह के रूप में की गई है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर शाम करीब पांच बजे पहुंचकर शव को कब्जे में कर छानबीन शुरू कर दी। वह मंगलवार रात करीब 1.30 बजे घर से पेशाब के लिए निकले। उसके बाद लौटकर घर नहीं गए। परिजन हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...