रुद्रपुर, मई 12 -- किच्छा। कलकत्ता चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिला है। सूचना पर कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार दोपहर राहगीरों ने पिपलिया मोड़ से धौराडाम की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे एक शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र पंत मौके पर पहुंचे। मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किए। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से शराब की बोतल मिली है। शरीर पर कोई खास चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के...