मोतिहारी, दिसम्बर 12 -- रक्सौल/आदापुर।हिसं। स्थानीय नकरदेई गांव से शुक्रवार से लापता वृद्ध नंदू महतो (65 ) का शव सोमवार सुबह जीबीसी नहर पथ के सायफन के पास पानी में उपलाता मिला। शव मिलने के बाद जहां गांव में सनसनी फैल गई, वहीं परिजनों व महिलाओं में आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर आदापुर-रक्सौल मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। घटना के लगभग एक घंटे बीत जाने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस दल मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और उबाल पर आ गया। सड़क पर बैठी मृतक की पत्नी सांवरिया देवी ने कहा कि वे तब तक सड़क नहीं खोलेंगी, जब तक कथित आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती और प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचता।मुख्य सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक घंटे के बाद प्रशासन के हस्तक्षेप से जाम...