कौशाम्बी, जुलाई 30 -- कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा निवासी एक अधेड़ की लाश मंगलवार सुबह गांव के बाहर तालाब में उतराई मिली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परसरा निवासी 47 वर्षीय लल्लू पुत्र जगन मंगलवार की भोर दैनिक क्रिया के लिए जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान गांव के बाहर स्थित तालाब में वह उतराया मिला। सूचना पर परिवार वाले भी बदहवाश हालत में पहुंचे। उसे पास के निजी अस्पताल भी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। इत्तेफाकिया तहरीर दी गई है। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि अधेड़ पैर फिसल जाने की वजह से गहरे पानी में डूब गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...