गढ़वा, अगस्त 26 -- कांडी, प्रतिनिधि। थानांतर्गत जयनगरा गांव के सामने कोयल नदी से पुलिस ने मंगलवार को एक अधेड़ का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शव की शिनाख्त पलामू जिलांतर्गत के चैनपुर थाना के कोल्हुआ चेड़ाबार गांव निवासी रामसेवक राम के 51 वर्षीय पुत्र मोहन राम के रूप में की गई है। जयनगरा गांव के ग्रामीणों ने सुबह शव को कोयल नदी में देखा। उसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर एएसआई आशीर्वाद महतो घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक मोहन राम के पड़ोसी विकास कुमार ने बताया कि वह जेपीएस पानी प्लांट में काम करता था। शनिवार दोपहर तीन बजे तक उसे देखा गया था। प्लांट के बगल में ही कोयल नदी है। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ कोयल नदी में बहता हुआ लकड़ी निकालने ...