आगरा, जून 23 -- जनपद के पटियाली क्षेत्र के भरगैन में एक नौ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। मृतक के भाई ने अपनी भाभी और उसके प्रेमी पर नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पटियाली पुलिस के अनुसार जनपद फर्रुखाबाद में कोतवाली कायमगंज के गांव के उलियापुर निवासी रतीराम पुत्र बाबूराम अपनी ससुराल भरगैन में रहता था। वह बुधवार की शाम लापता हो गया। जिसकी काफी तलाश की गई। जब वह नहीं मिला तो उसके भाई अरविन्द पुत्र बाबूराम ने शनिवार को गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। रविवार की सुबह एक शव लोगों ने ट्यूबवेल की कुंडी में पड़ा देखा। भाई अरविंद व अन्य परिजन ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने भाई रतीराम के रूप में की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भाई अरविंद ने बताया कि उनक...