किशनगंज, मई 21 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता ठाकुरगंज प्रखंड के छैतल पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फाटामारी के स्कूली छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा गांव में बन रहे अधूरे पक्की सड़क को पूर्ण करने की मांग को लेकर विद्यालय के सामने एकजुट होकर जिला प्रशासन के साथ शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि फाटामारी गांव किसी भी मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ नहीं है। यहां इस विद्यालय के साथ गांव में भी पक्की सड़क का निर्माण होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...