लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ-मोहान रोड के अधूरे पड़े सर्विस रोड से आवाजाही में परेशानी हो रही है, इसे पूरा कराएं। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने पर वाहनों की काफी संख्या में आवाजाही से जाम और दुर्घटना की स्थिति न बने, इसलिए इंटरसेक्शन के समीप क्लोवर लीफ का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूरा कराया जाए। यह अनुरोध एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों से लखनऊ के सांसद राजनाथ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने किया। मंगलवार को एनएचआई के दिल्ली से आए मेंबर विशाल चौहान के साथ सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने लखनऊ-मोहान हाईवे इंटरसेक्शन तक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि मोहान हाईवे इंटरसेक्शन के पास सर्विस रोड का कार्य अधूरा है। आगे कानपुर हाईवे इंटरसेक्शन पर निर्माणाधीन क्लव...