सिमडेगा, जुलाई 26 -- बोलबा, प्रतिनिधि। समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाईक व मालसाडा मुखिया विनोद बडाईक ने डीसी कंचन सिंह को ज्ञापन देकर प्रखंड की समस्याओं से अवगत कराया है। मुखिया ने बोलबा, अलिंगुड़, कुन्दुरमुंडा होते हुए टकबहाल तक अधूरे पड़े सड़क को पूर्ण कराने की मांग की है। मौके पर पर्यटक स्थल दनगद्दी के साफ सफाई के लिए व्यवस्था कराने, विकास पर ध्यान देने की बात कही है। वहीं इंट्री फी, गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...