नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। टीला मोड़ स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में विकास के कामों की धीमी गति से लोग बेहद परेशान हैं। उन्होंने अपनी परेशानी को सोशल मीडिया पर वीडियो सांझा कर जीडीए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ जाहिर किया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल विडियों की पुष्टि नहीं करता। विडियों में कहा जा रहा है कि एक कार्य को अधूरा छोड़ दूसरा कार्य शुरू कर दिया है। कॉलोनी में सड़क निर्माण समेत कई जरूरी प्रोजेक्ट ध्यान ही नहीं दिए जा रहे हैं। इस वजह से सड़क निर्माण का टेंडर भी नहीं हो पाया है। लोगों का आरोप है कि आवागमन में दिक्कत होने की शिकायत पर जीडीए ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं कि है। लोगों की मांग है कि जल्द ही विकास कार्यों को कराया जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...