चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- मनोहरपुर। भारत आदिवासी पार्टी व सारंडा के संयुक्त ग्राम सभा सदस्यों के साथ वर्षों से दिकूपोंगा और उसरूईया के बीच अपूर्ण पुल निर्माण के संबंध में गुरुवार को बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील बारला ने कहा कि प्रखण्ड-मनोहरपुर, पंचायत-दीधा, राजस्व ग्राम दिकूपोंगा और उसरूईया के बीच वित्तीय वर्ष 2022-2023 में सरंडा का लाइफलाइन कहलाने वाला पुल का निर्माण कार्य शुरू होने के कुछ महीने बाद ही पूर्ण किये बिना बंद कर दिया गया। निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गई। साथ ही कई मजदूरों का मुजदूरी भी भुगतान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जयेगा। मौके पर मुंडा सोमा होनहगा, मुंडा सुखराम तोरकोड़, प्रधान होनहगा, रोया सुरीन, गाजू दे...