हल्द्वानी, दिसम्बर 17 -- भीमताल। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल हर घर नल के कार्य को अधूरा छोड़ने पर ग्राम प्रधान कलावती थापा ने नाराजी जाहिर की। प्रधान ने बताया कई बार विभागीय अधिकारियों को ठेकेदार द्वारा अधूरे कार्य छोड़ने की बात बताई गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश भंडारी ने कहा कि पाइप लाइन लखनऊ के ठेकेदार द्वारा बिछाई जा रही है। ठेकेदार से पूछने पर उसने विभाग से पेमेंट नहीं मिलने की बात कही है। उन्होंने कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...