चमोली, अगस्त 28 -- नगर के आईटीआई मोहल्ले में अधूरे नाले और पुश्ते से भूस्खलन होने के कारण लोगों के मकानों को खतरा बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की ओर से यहां पर नाले व पुश्ते को आधा अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है। जिससे पानी भूमि का कटाव कर रहा है और एसे में मकानों को खतरा बना है। आईटीआई निवासी सोहन नौटियाल ने कहा कि पूर्व की निविदा के अनुसार उनके आवासीय मकान के नीचे नगरपालिका परिषद द्वारा सुरक्षा दीवार का कार्य किया गया। ठेकेदार द्वारा कार्य को आधा छोड़ दिया गया। आधा कार्य होने के कारण भूस्खलन होना शुरू हो गया है एवं ठेकेदार द्वारा दीवार के ऊपर ग्रेडिंग भी नहीं की गई है जिससे कारण बरसात का सारा पानी दीवार में ही समाने से दीवार को खतरा हो गया है। कहा कि कई बार उन्होंने इस संबंध में प्रशासन व नगरपालिका के अधिकारियों को बताया...