सिद्धार्थ, दिसम्बर 6 -- शोहरतगढ़। भारत-नेपाल सीमा पर स्थिति खुनुवां बाजार में स्वागत द्वारा बनाया जा रहा है। यह स्वागत द्वारा नेपाल से आकर भारत में प्रवेश करते ही कुछ- कुछ दूरी पर तीन द्वार का निर्माण कार्य हो रहा है। वर्तमान समय में निर्माण कार्य ठप पड़ा है। इसके चलते बाजार पूरी तरह से अव्यवस्थित है। अधूरा गेट होने से लोगों को व्यवसाय करने के साथ- साथ वाहन खड़ी करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा सड़क चौड़ा भी नहीं हो पा रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने अधूरे स्वागत द्वारा का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...