सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- बांसी। कस्बे में संचालित 50 शैय्या अस्पताल का बुधवार को सीडीओ जयेंद्र कुमार व सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधूरे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने कार्यदायी संस्था को 10 दिनों के भीतर कार्य पूरा करने भवन को स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने की बात कही। सीडीओ ने कहा कि भवन के हैंडओवर हो जाने के बाद मरीजों की सारी स्वास्थ्य सेवाएं संचालित हो सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...