अयोध्या, अप्रैल 30 -- अयोध्या। ग्रामीण परिवेश में स्थापित सीएचसी व पीएचसी पर मौजूद हेल्थ एटीएम आधुनिकता का सपना दिखाते है। इससे मरीजों को आधुनिक मशीन से जांच होने तथा उसकी जल्द रिपोर्ट मिलने की अपेक्षा रहती है। मरीजों की यह अपेक्षाएं जमीन पर पूरी होती नहीं दिखती है। इसका कारण हेल्थ एटीएम को लेकर अव्यवस्थाओं का होना है। इन अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को उच्चकोटि की करने की सोच हेल्थ एटीएम को लेकर टूटती नजर आती है। हालत यह है मरीजों को इलाज में मद्द करने वाले हेल्थ एटीएम खुद बीमार हो गये है। उनका इलाज करने वाला कोई नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने और आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम लगाए गए थे। इन मशीनों के मा...