गढ़वा, अप्रैल 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा की ओर से रमना और विशुनपुरा प्रखंड में संचालित आवास योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड के पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) व प्रखंड समन्वयक (आवास) सहित अन्य उपस्थित हुए। समीक्षा बैठक में मुख्यतः 2023-24 में स्वीकृत अबुआ आवास योजना अंतर्गत वैसे आवास जिनमें अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है और तृतीय किस्त प्राप्त आवासों पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षोपरांत सभी को लाभुकों के आवास का भौतिक निरीक्षण करते हुए आवास कार्य वर्षा से पूर्व पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। वहीं वैसे लाभुक जिनके द्वारा आवास की राशि प्राप्त कर लेने के बावजूद अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है उनको चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नोटिस निर्गत करने व आव...