औरंगाबाद, जून 26 -- मदनपुर प्रखंड के बनियां पंचायत में मोती बिगहा से अंबेडकर नगर तक सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ रहा है। यह सड़क अतिरिक्त संपर्कता योजना के तहत बनाई जा रही थी। पांच सौ मीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया। मिट्टी और मोरंग बिछाने के बाद सड़क को अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे उसमें गड्ढे बन गए हैं। खासकर बरसात में ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत होती है। इस सड़क से बनियां, महुआवां और पिरथु पंचायत के सैकड़ों गांव जुड़े हैं। यह सड़क क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण और व्यस्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधूरी सड़क के कारण रोजमर्रा की आवाजाही मुश्किल हो गई है। पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी और प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सड़क...