गंगापार, दिसम्बर 28 -- मेंडारा ग्राम पंचायत शुक्लन का पूरा में युवा विकास पार्टी की चौपाल हुई। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र के समक्ष रखा। मौजूद लोगों ने बताया कि इस गांव में एक सड़क का मामला है जो दो गांव को जोड़ता है। इस सड़क के बगल पटरी भी नहीं है। पटरी न बनी होने से एक गाड़ी आ जाती है तो दूसरी गाड़ी के पास होने में बड़ी परेशानी होती है। बीच में लगभग 200 मीटर सड़क नहीं बनी है। लगभग एक साल से ग्रामीण परेशान हैं। यह जिला पंचायत प्रयागराज की सड़क है। इस सड़क का निर्माण शीघ्र किया जाय। इसके अलावा मेंडारा मुनव्वरपुर उल्दा संपर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन प्रयागराज द्वारा 7 दिन पूर्व करवाया गया। और सड़क उखड़ गई। घटिया पदार्थ डाला गया है। जिससे ग्रामीणों में ...