गुमला, दिसम्बर 9 -- डुमरी, प्रतिनिधि। पंचायत समिति डुमरी की बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रमुख जीवंती एक्का की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ उमेश कुमार स्वासी ने समिति मद से चल रहे सभी अधूरे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए,ताकि प्रखंड में विकास कार्यों को गति मिल सके। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति, उनके क्रियान्वयन की स्थिति तथा स्थानीय समस्याओं पर भी से चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि अधूरी योजनाएं न केवल विकास की रफ्तार को रोकती हैं, बल्कि इससे ग्रामीणों को भी परेशानी होती है। इसलिए सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को समय पर पूर्ण करें। बैठक में प्रखंड कॉर्डिनेटर प्रवीण कुमार, पंचायत सेवक शैलेंद्र मिश्रा,मुखिया ...