पीलीभीत, अप्रैल 24 -- शहर के छतरी चौराहा से स्टेशन जाने वाली रोड पर नालों को कनेक्ट करने के लिए पुलिया बनाई गई है। उसका स्लैब भी पड़ चुका है। एक तरफ रैंप भी बना दिया है। इस दौरान स्टेशन रोड पर आवागमन शुरू हो गया है। नगर पालिका परिषद ने अधूरे निर्माण को पूरा कराने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। पुलिया के दूसरी ओर रैंप तक नहीं बनवाया है। मौके पर निर्माण सामग्री पड़ी हुई है, जिससे कभी भी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...