संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के वार्ड नं 13 के मुख्य सड़क से गौरी राई को जोड़ने वाली सड़क पर जल निकासी की सुविधा न होने से घरों का निकला गंदा पानी सड़क पर बहता है। स्थानीय लोग गंदगी व बदबू से परेशान हैं। लोगों की शिकायतों के बावजूद नालियों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। वार्ड निवासी शिव बचन विश्वकर्मा ने बताया कि अशोक मिस्त्री के घर से एक साल पहले अधूरी नाली बना कर हमारे घर के सामने छोड़ दिया गया है। इससे वहां हमेशा सड़क पर गंदे पानी का बहाव हो रहा है। वार्ड के प्रदीप कुमार वर्मा, दीनदयाल मिश्रा, प्रेम कुमार, उमेश, रामबली गौड़, लक्खीचंद विश्वकर्मा, जयशंकर पाठक, राजेश, कृष्णा आदि ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोगों के घरों का पानी सड़क पर बहता रहता है। सड़क गंदे पानी की वजह से...