बाराबंकी, अक्टूबर 29 -- जैदपुर। नगर पंचायत जैदपुर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है। आधा अधूरा निर्माण होने के बाद काम रोक दिया गया और ताला लगा दिया गया। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बा जैदपुर के मोहल्ला बुनकर कालोनी में सीएचसी जाने वाले मार्ग पर स्वच्छ भारत मिशन व राज्य वित्त आयोग योजना के अर्न्तगत लाखो रुपये की लागत से छह सीटर सार्वजनिक शौचालय के साथ दो यूरिनल का निर्माण शुरु किया गया। शौचालय का निर्माण होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, लोगों ने सोचा कि अब अस्पताल इलाज कराने आने वाले मरीजों व तीमारदारों को कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन दो यूरिनल व अन्य शौचायल का निर्माण पूरा होने से पहले ही काम बंद कर शौचालय पर ताला लगा दिया गया। आसपास के लोगों का कहना है कि शौचालय का काम महीनों से बं...