चम्पावत, सितम्बर 16 -- टनकपुर के अंबेडकरनगर निवासी राधा पाल का बेटी के हाथ पीले करने का ख्वाब अधूरा रह गया। बीते सोमवार को छज्जा गिरने से राधा की मौत हो गई थी। मंगलवार को गमगीन माहौल में राधा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। टनकपुर के अंबेडकरनगर की राधा पाल घरों में झाड़ू-पोछा लगाकर घर चलाती थी। वह बेटी के ब्याह के लिए पाई पाई जोड़ रही थी। लेकिन कल सोमवार शाम को राधा पाल की एकाएक गिरे छज्जे की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसी के साथ राधा के बेटी के हाथ पीले करने के अरमानों ने भी छज्जे के मलबे में दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को परिजनों ने राधा का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि राधा (45) के पति स्व.राजेंद्र पाल की भी चार साल पूर्व मौत हो गई थी। राधा के दो बेटे और एक बेटी है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद वे लखनऊ से आज सु...