सहरसा, नवम्बर 30 -- कहरा। बनगांव नगर पंचायत द्वारा सड़क के किनारे यात्रियों के सुविधा के लिए जगह - जगह कई यात्री शेड बनवाया गया। इसी क्रम में बरियाही अस्पताल के समीप भी यात्री शेड का निर्माण शुरू किया गया। सभी जगह निर्माण शुरू किए जाने के साथ ही पूरा कर लिया गया।पर बरियाही अस्पताल के समीप सड़क किनारे 6 माह पूर्व निर्माण कार्य शुरू किए गए यात्री शेड अभी भी अधूरा पड़ा है। अधूरे पड़े यात्री शेड लोगों के बदले बकरियों का आराम गाह बनकर रह गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार नपं. के कोई भी कर्मी व पदाधिकारी द्वारा अब तक अधूरे पड़े यात्री शेड का सुधि लेना उचित नहीं समझा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस अधूरे पड़े यात्री शेड को अतिशीघ्र पुरा करवाने की मांग नगर पंचायत पदाधिकारी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...