हरदोई, नवम्बर 13 -- अहिरोरी, संवाददाता। हांसबरौली बाजार के पास घनश्याम नगर में बघौली प्रतापनगर मार्ग किनारे बना नाला स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। ठेकेदार की लापरवाही और विभागीय अनदेखी के चलते नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है। नाले पर ढक्कन नहीं डाले गए और न ही पानी निकासी की कोई व्यवस्था की गई। इससे अब यह नाला कूड़े और मलबे से भर चुका है। स्थानीय निवासी कैलाश वर्मा, प्रवीण वर्मा, पंकज मिश्रा, रामजीवन वर्मा और पप्पू वर्मा ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि नाले को बीच से जोड़ने के लिए सड़क खोद दी गई, जिससे राहगीरों, बच्चों और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया है। पंकज मिश्रा, निवासी घनश्याम नगर ने बताया कि घर के सामने विभाग के ठेकेदारों ने अधूरा नाला बनाकर छोड़ दिया है...