गोरखपुर, जून 3 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का सोमवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा एवं जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडमिन ब्लॉक के अधूरे गुम्बद (डिजाइन) को देख कर नाराजगी जतायी। अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को फटकार लगाई। कमिश्नर ने 10 जून से पहले अधूरे कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हेलीपैड एवं सभा स्थल के सम्बंध में एक्सईएन से जानकारी ली। आयुष विवि के निर्माण कार्य की स्थित काफी धीमी होने पर अधिकारियों में गुस्सा दिखा। अधिकारियों ने गेस्ट हाउस की रंगाई कराने को कहा। इसके साथ ही परिसर में बनी सड़कों की सफाई के निर्देश दिए। जांच में एडमिन ब्लॉक मुख्य बिल्डिंग के प्रथम तल पर बना लेक्चर हाल अधूरा मिला। वहीं लिफ्ट, फारसेलिंग आदि कार्य पूर्ण नही...