चम्पावत, दिसम्बर 26 -- लोहाघाट। जल संस्थान ने मीना बाजार के पास पाइप लाइन डालने का काम अधूरा छोड़ दिया है। इस पर लोगों ने नाराजगी जताई है। आदर्श कॉलोनी निवासी डॉ. सुधाकर जोशी, अनूप कुमार, राजेंद्र रावत, कैलाश सिंह बोहरा आदि ने बताया कि दस दिन पूर्व जल संस्थान ने पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए खुदाई की। लेकिन कार्य पूरा नहीं किया। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है। लोगों ने काम पूरा करने की मांग की है। इधर, जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि निर्माण कार्य में लगे मजदूर काम छोड़कर चले गए थे। कहा कि शनिवार से कार्य फिर शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...