अल्मोड़ा, फरवरी 21 -- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सख्त भू कानून को आधा अधूरा और सतही बताया है। कहा कि इससे उत्तराखंड में प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों की लूट पर रोक लगाने और गंभीर संकट से गुजर रही उत्तराखंड अस्मिता को बचाने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि यह पूरा मामला खोदा पहाड़ निकली चुहिया से अधिक नहीं है। सरकार को इस पर फिर से विचार करना चाहिए। कहा कि पार्टी ने सरकार को उत्तराखंड की अस्मिता, अवधारणा की रक्षा के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए थे, पर सरकार ने उनपर अब तक गौर नहीं किया। पार्टी ने राज्य बनने के विभिन्न संस्थाओं, व्यक्तियों, उद्योगों को आवंटित जमीनों, अनुमतियों को लेकर श्वेत पत्र जारी करने और इसमें लिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। यदि उत्तराखंड की सरकारें रा...