चाईबासा, मार्च 2 -- चाईबासा। टाटा बड़बिल पैसेंजर ट्रेन से डांगुवापोसी जीआरपी पुलिस ने खरसावां के पुराना बाजार निवासी 35 वर्षीय सुनीता तांती का शव बरामद किया है। सुनीता तांती अपने पति प्रकाश साहू के साथ टाटा पैसेंजर से बड़बिल जा रहे थे। वह अधिक नशे में थी। ट्रेन में भी बैठकर शराब पी रही थी। इसी दौरान अचानक वह बेहोश हो गई ।जब ट्रेन डांगुवापोसी स्टेशन पहुंची तो इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दिया गया ।इसके बाद उसे ट्रेन से उतर गया और जांच किया गया। उसे मृत पाया गया ।उसके पति ने बताया कि अधिक शराब पीने के कारण ही उसकी मौत हुई है।डीपीएस पुलिस ने रविवार को शव को घटना स्थल से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदरअस्पताल लाई। पोस्टमार्टम के बाद शव पति को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...