बदायूं, अगस्त 15 -- विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता ने व्यापारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में बिजली से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें बिजली आपूर्ति, बिलिंग और उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान शामिल था। अधीक्षण अभियंता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि निगम उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कटिबद्ध है। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार ने व्यापारियों से बिजली चोरी रोकने,समय से बिजली बिल जमा करने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि निगम उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका निराकरण करने का पूरा प्रयास करेगा। बैठक में व्यापारियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता ने लगातार ट्रिपिंग की समस्याओं को रखा एवं ओवरब्रिज के साइड लेन में लगे विद्युत पोल को शिफ्ट करने की बा...