गिरडीह, मई 16 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर गांव के विभिन्न टोला में गुरुवार को पीएचइडी विभाग धनबाद के अधीक्षण अभियंता रियाज अहमद ने भ्रमण करके नल-जल योजना की जांच की। जांच के क्रम में कई जगह अनियमितता सामने आई। अधीक्षण अभियंता ने संबंधित गांव के संवेदक को एक सप्ताह के अंदर सभी खामियों को दूर करके जल्द से जल्द जलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया। जांच के क्रम में अधीक्षण अभियंता ने अहिल्यापुर के ऊपर टोला, नीचे टोला, रविदास टोला, रवानी टोला, साव टोला सहित लगभग नल-जल योजना के लगभग 10 साइट का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में अधीक्षण अभियंता ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में ग्रामीणों को पानी नहीं मिलने की समस्या बताई। इस विषय में अधीक्षण अभियंता ने कहा कि अहिल्यापुर गांव में नल-जल योजना का लगभग 22 साइट है। ज...