बदायूं, सितम्बर 27 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार का तबादला मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लखनऊ में कर दिया है। बताते चलें कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन ने बीते दिनों बरेली में अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा बैठक की थी। जिससे सभी जिले के अधिकारियों से राजस्व वसूली व अन्य विभागीय कार्यों के बारे में चेयरमैन ने जानकारी ली थी। बताया जाता है अधीक्षण अभियंता चेयरमैन के सवालों का सटीक जवाब नहीं दे पाए थे। जिस पर चेयरमैन ने अधीक्षण अभियंता से नाराजगी जताई थी। चेयरमैन ने समीक्षा बैठक के दौरान लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे। अधीक्षण अभियंता का तबादला चेयरमैन की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...