धनबाद, जून 27 -- झरिया। झरिया के व्यावसायिक संगठनों ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड धनबाद के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप के बयान को भ्रामक बताया है। अधीक्षण अभियंता के मुताबिक झरिया विद्युत आपूर्ती प्रमंडल में 22 घंटे बिजली वितरण किया जाता है। व्यवसाईयों ने कहा कि एक दिन पूर्व रात्रि आठ बजे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जो सुबह में ही आई। पूरे दिन कही तार टूटना, कही जम्फर तो कही फ्यूज का कार्य होते रहते हैं। जिसका प्रमाण बिजली विभाग द्वारा संचालित झरिया जनता बिजली ग्रुप के वॉट्सअप से मिल जाएगा। अधीक्षण अभियंता से व्यवसाययों ने आग्रह किया है कि झरिया में विद्युत आपूर्ती सुचारू रूप से वितरण करने में सहयोग करे। उक्त बातें झरिया के विभिन्न व्यवसाई संगठनो के उपेन्द्र गुप्ता, शिवचरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, अरिंदम बनर्जी, सत्यनारायण भोजगारीय, अमित ...