सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- भनवापुर। ब्लॉक क्षेत्र के 34 उपकेंद्रों पर एएनएम द्वारा सोमवार को आशा बहू के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने उपकेंद्र सरोथर, सोहना, रतनपुर व गौरा बढ़हरी पहुंचकर समीक्षा बैठक का औचक निरीक्षण किया। मौके पर सीएचओ शिवांगी, आशा खान, एएनएम फरहा अंजुन, संगिनी कुंजन व संगीता आदि उपस्थित मिली। अधीक्षक ने समीक्षा बैठक के माध्यम से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और बताया कि लाभार्थियों तक सेवाओं को पहुंचना ही सभी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि इस बैठक के माध्यम से एएनएम के द्वारा आशा बहू के कार्यों की समीक्षा की जाती है। इस दौरान मालती, सत्यभामा, सुनीता, उमा देवी, मीना, ममता, पूजा भारती, दुर्गावती, लक्ष्मी, हेमलता, ज्योति आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...