धनबाद, जुलाई 5 -- धनबाद धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया को शनिवार को रक्तदान में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान मधुमिता एडू और मेड फाउंडेशन की ओर से अधीक्षक कार्यालय में दिया गया। संस्था से जुड़े गोपाल भट्टाचार्य ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर भविष्य में भी सहयोग की उम्मीद जताई। अधीक्षक ने रक्तदान में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विजय प्रताप सिन्हा, ब्लड बैंक के डॉ बीके पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...