सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- सीतामढ़ी। जिले के तमाम इंटरमीडिएट एवं वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार को शिक्षक-कर्मियों ने बिहार सरकार द्वारा गठित कमेटी के विरोध में अधिसूचना की प्रति जलाकर विरोध जताया। वित्तरहित अनुदानित शिक्षा कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पटना के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने संस्थान में अधिसूचना की प्रति जलकार विरोध जताया। उधर वित्तरहित अनुदानित शिक्षक -कर्मचारी संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक अध्यक्ष प्रो. शंभू सिंह की अध्यक्षता में हुई। मौके पर वित्तरहित संस्थानों के शिक्षक-कर्मियों ने वेतन, पेंशन एवं सेवानिवृत्ति को 65 वर्ष करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में हम लोग रघुवंश कमेटी जगदानंद कमेटी को देख चुके हैं, बिहार सरकार वेतन की घोषणा करें। बैठक में सचिव प...