गढ़वा, दिसम्बर 30 -- गढ़वा| सदर थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, अंचल अधिकारी सफी आलम, गढ़वा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील तिवारी समेत कई पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे। उस दौरान जमीन विवाद से संबंधित सबसे ज्यादा मामले आए। उनमें अधिसंख्य मामले निष्पादित किए गए हैं। अंचल अधिकारी सफी ने बताया कि थाना दिवस में ज्यादातर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद और आपसी बंटवारा से संबंधित मामले ही आए थे। लोगों को मिलजुल शांति पूर्ण तरीके से रहने और आपसी समन्वय स्थापित कर बंटवारा कर लेने की सलाह दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...