बहराइच, अप्रैल 10 -- बहराइच- फाइल-3 अधिशासी अभियन्ताओं व एसडीओ का वेतन रोका परिषदीय विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं होने से डीएम खफा बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम का कड़ा रूख बहराइच, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा में डीएम मोनिका रानी स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं होने से अफसरों पर भड़क गईं। उन्होंने बिजली विभाग के सभी अधिशासी अभियंताओ और एसडीओ का वेतन रोक दिया है। परिषदीय विद्यालयों के विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा में पाया गया कि अप्रैल 2024 में विद्युत विभाग को 01 करोड़ 64 लाख 69 हज़ार 525 का भुगतान किया गया था। उसके बावजूद अब तक 133 के सापेक्ष मात्र 57 विद्यालयों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हुआ है। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विद्युत विभाग के सभी सम्बन्धित अधिशासी अ...