देहरादून, जून 6 -- देहरादून। कुमाऊं पीएमजीएसवाई ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक रमेश चंद्र गहतोड़ी ने सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज से कई सालों से एक ही स्थान पर तैनात अधिशासी अभियंता का तबादला करने की मांग की है। महाराज ने इसका संज्ञान लेते हुए सचिव सिंचाई को परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। गहतोड़ी का आरोप है कि उक्त अभियंता की वर्ष 2016 में उत्तरकाशी पीएमजीएसवाई सिंचाई में सहायक अभियंता के रूप में तैनाती हुई थी। वर्ष 2021 में इसी स्थान पर उन्हें पहले प्रभारी अधिशासी अभियंता और फिर अधिशासी अभियंता की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि तबादला एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि कोई भी अफसर एक स्थान पर तीन साल से अधिक तैनात नहीं होगा। इसके साथ ही गृह जनपद में भी पोस्टिंग नहीं हो सकती, लेकिन संबंधित अधिशासी अभियंता की तैनाती में नियमों क...