मैनपुरी, जून 21 -- अधिशासी अभियंता अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को करहल चौराहे स्थित कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान अधिशासी अभियंता ने बैठक कर कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत लेकर आने वाले उपभोक्ताओं की समस्याओं का समय रहते निस्तारण करें। प्रत्येक उपखंड कार्यालय व उपकेंद्र पर शिकायत रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें उपभोक्ता का पूर्ण विवरण दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जर्जर तार, पोल व ट्रांसफॉर्मरों को प्राथमिकता पर बदला जाएगा। सोशल मीडिया सेल व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। राजस्व वसूली में तेजी लाने बिजली चोरी पर अंकुश लगा...