सोनभद्र, नवम्बर 8 -- अनपरा,संवाददाता। वरिष्ठता सूची को नजरअंदाज कर मनमाने ढंग से अधिशासी अभियंताओं को कार्यभार दिए समेत संगठन की तमाम समस्याओं पर प्रबन्धन के उदासीन रवैये से खफा राविप जेई संघ अब पुरजोर विरोध करेगा। जूनियर इंजीनियर्स क्लब में आयोजित एक विशेष आम सभा में प्रस्ताव पारित कर प्रबन्धन को इसकी चेतावनी दे दी गयी है। जेई संघ का आरोप है कि संवर्ग की लगातार उपेक्षा की जा रही है। 6-7 वर्ष की शिफ्ट ड्यूटी पूरी करने पर रोटेशन प्रणाली लागू होने के बावजूद किसी को शिफ्ट से नहीं निकाला जा रहा जिससे सदस्यों में भारी आक्रोश है। पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष इं जीवी पटेल के अनपरा आगमन पर आयोजित इस विशेष सभा में परियोजना से संबंधित अन्य समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें सड़क और अस्पताल संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से शामिल थीं। सदस्यों ने इन मुद...